Friday , December 5 2025

Inauguration: ककवन क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात,नदिहा पुलिस चौकी के नवीन भवन का शुभारंभ

कानपुर नगर, ककवन।
क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। नदिहा पुलिस चौकी, जो वर्षों से पंचायत भवन में अस्थायी रूप से संचालित हो रही थी, अब अपने नवीन व सुव्यवस्थित भवन से कार्य करेगी। नदिहा में बने इस नए चौकी भवन का विधिवत शुभारंभ पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम दिनेश त्रिपाठी और एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।

नए भवन में मिलेंगी बेहतर सुविधाएँ

स्थानीय ग्रामीणों तथा अधिकारियों ने बताया कि पुराना पंचायत भवन चौकी संचालन के लिए उपयुक्त नहीं था। जगह की कमी, सुरक्षा संसाधनों की कमी और पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण पुलिस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। नए भवन में ऑफिस रूम, रिकॉर्ड रूम, बैठने की उचित व्यवस्था तथा सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे पुलिस कार्ययोजनाओं में और भी तेजी आएगी।

चौकीदारों का सम्मान, बढ़ाया मनोबल

उद्घाटन समारोह के दौरान डीसीपी पश्चिम व एसीपी बिल्हौर ने सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के चौकीदारों को सम्मानित भी किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रतीक प्रदान किए गए। अधिकारियों ने कहा कि चौकीदार ग्रामीण सुरक्षा तंत्र की रीढ़ होते हैं और उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

समाजसेवियों ने अधिकारियों को सम्मानित किया

इस मौके पर क्षेत्र के कई समाजसेवी भी मौजूद रहे। समाजसेवियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समाजसेवियों ने कहा कि नया चौकी भवन बनने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी तथा पुलिस से समन्वय भी मजबूत होगा।

पाँच थानों के थानेदार, ग्राम प्रधान और ग्रामीण रहे मौजूद

कार्यक्रम में ककवन, बिल्हौर सहित आसपास के पाँच थानों के थानेदार, कई ग्राम प्रधान, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने नए भवन के लिए खुशी व्यक्त की तथा पुलिस-प्रशासन का आभार जताया।

नीय पुलिस को मिलेगा बड़ा लाभ

नदिहा चौकी के नए भवन से दैनिक पुलिस गतिविधियों में तेजी आएगी—

  • शिकायतों का समय पर निस्तारण होगा

  • पुलिस बल को ठहरने और काम करने के लिए बेहतर स्थान मिलेगा

  • आपात स्थितियों में तेज प्रतिक्रिया संभव होगी

  • क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि नए भवन से पुलिस की मौजूदगी और कार्रवाई में सुधार होगा और अपराधों पर और प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …