Monday , December 15 2025

प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या : अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, IPS प्रेम प्रकाश ने दिया ये जवाब ?

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर से करीब 35 किमी दूर नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

दो सालों के अंदर यूपी ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन करेगी योगी सरकार, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में किराए पर रहने वाले राहुल तिवारी (42), उनकी पत्नी प्रीति (38) और 5, 7 व 12 साल की तीन बच्चियों माही, पीहू और पाहु को मौत के घाट उतार दिया गया।

पांच शव मिलने के बाद हड़कंप

शनिवार सुबह एक ही कमरे में पांच शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। खागलपुर गांव में एसएसपी के अलावा कई थानों की फोर्स और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंच गई है।

राहुल का शव लटका मिला

मृतक परिवार भरवारी कौशांबी का रहने वाला है। घर के मुखिया राहुल तिवारी का शव लटका हुआ मिला है। सभी की हत्या सोते वक्त की गई है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंच कर जांच कर रहे हैं। घटना की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। मंजर ऐसा है कि हम आपको दिखा भी नहीं सकते।

UP: 21 अप्रैल को भव्य ‘‘अप्रेन्टिसशिप मेले’’ का आयोजन, मेले में भाग लेने के लिए युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश

भाजपा 2.0 के राज में, यूपी डूबा अपराध में

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, भाजपा 2.0 के राज में यूपी अपराध में डूबा है। ये आज का अपराधनामा है।

वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए आईपीएस प्रेम प्रकाश ने लिखा है कि, प्रारंभिक विवेचना से पारिवारिक कलह के कारण गृहस्वामी द्वारा आत्महत्या किए जाने से पहले अपने परिवार को मारना आ रहा है।

सपा को लग सकता है बड़ा झटका, सपा सांसद सुखराम सिंह यादव ने सीएम से की मुलाकात, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …