बुधवार को नगर निगम ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि वह दादर कबूतरखाना में सुबह दो घंटे तक नियंत्रित तरीके से कबूतरों को दाना खिलाने की अनुमति देने के लिए तैयार है। अब हाईकोर्ट ने बीएमसी पर अपने नए फैसले को लेकर सवाल पूछे हैं। 
कुत्तों को लेकर जारी बहस के बीच मुंबई में कबूतरों पर घमासान छिड़ा हुआ है। मुंबई में कबूतरों को दाना खिलाने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाबंदी लगा दी थी। जिसके बाद कोर्ट के फैसले पर पक्ष और विपक्ष में बहसबाजी शुरू हो गई है। बुधवार को एक बार फिर से मुंबई में कबूतरों को दाना खिलाने से संबंधित याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि शहर में कबूतरखानों (कबूतरों के दाना डालने के स्थान) को बंद करने और कबूतरों को दाना खिलाने पर रोक लगाने का बीएमसी का निर्णय जन स्वास्थ्य के व्यापक हित में था, इसलिए इसकी पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal