लखनऊ। बांदा जेल से पेशी के लिए बाहुबली मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाया गया. यहां उसे एक मामले में कोर्ट में पेश किया गया. मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस और वज्र वाहन के साथ लखनऊ लाया गया था. अब एक बार फिर उसे बांदा जेल ले जाया जा रहा है. मुख्तार को फतेहपुर, रायबरेली के रास्ते लखनऊ लाया गया था औऱ उसे फिर इसी रास्ते ले जाया जा रहा है.
UP: नव निर्वाचित विधायकों के साथ सीएम योगी ने ली शपथ, विधानसभा में अखिलेश-योगी की मुलाकात
कोर्ट में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय
मुख्तार अंसारी की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई. जिसके बाद सुनवाई की अगली तारीख अब 8 अप्रैल को होगी. मुख्तार पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथिया कर उस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप है. इस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ ही उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी केस दर्ज किया गया था.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal