Saturday , December 6 2025

Moradabad: भाजपा एमएलसी के बेटे की बार में जन्मदिन पार्टी, बिल को लेकर कर्मियों से कहासुनी, हंगामा और मारपीट

मुरादाबाद में भाजपा एमएलसी गोपाल अंजान के बेटे की बार में जन्मदिन पार्टी के दाैरान मारपीट और हंगामा मच गया। आरोप है कि बिल पर कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझाैता हो गया है।

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि भाजपा के एमएलसी गोपाल अंजान के बेटे क्षितिज शिवम रविवार की रात अपने जन्मदिन पर दोस्तों को पार्टी देने के लिए मझोला क्षेत्र में दिल्ली रोड पर काशीराम गेट के सामने स्थित स्पाइस लाउंच बार एंड रेस्टोरेंट में पहुंचे थे। 

इनके साथ एमएलसी के पीए सुमित कुमार भी थे। रात करीब 11 बजे तक बार में पार्टी चली। वेटर ने 11 हजार रुपये का बिल बनाकर एमएलसी के बेटे को थमा दिया। आरोप है कि बिल को देखकर पीए भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पीए ने फूड इंस्पेक्टर को फोन मिलाया और बार व रेस्टोरेंट को बंद करने के लिए कहा।

बिल ज्यादा बनाने की बात भी कही गई है। मैनेजर के पास एक कॉल भी आई। इसके बाद मैनेजर मिथुन और कर्मचारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कर दिया और उन्हें जाने दिया। इसकी जानकारी मिलने पर बार के संचालक भी मौके पर पहुंच गए।

मैनेजर ने इस मामले की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है।

मेरे बेटे काे चार दिन पहले ही स्टंट पड़ा है। वह केवल दोस्तों को रेस्टोरेंट में पार्टी देने गया था। पूरा बिल जमा करने के बाद ही बेटा औ उसके दोस्त रेस्टोंरेट से आए थे। मेरे बेटे ने कोई हंगामा नहीं किया है। बेवजह लोगों ने अफवाह फैला दी है। & गोपाल अंजान, एमएलसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे किसी रेस्टोरेंट के अंदर का बताया जा रहा है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। इस संबंध में थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है। –  कुमार रण विजय सिंह, एसपी सिटी

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …