मोहम्मदाबाद, 8 अक्टूबर 2025: कस्बा मोहम्मदाबाद की राजकीय हवाई पट्टी पर दिनांक 8 अक्टूबर को एक खतरनाक विमान हादसा होते-होते टल गया। घटना सुबह 10:30 बजे की बताई जा रही है जब भोपाल से लौटने के लिए प्राइवेट जेट टेक ऑफ कर रहा था।
खबर के अनुसार, खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही वीयर फैक्ट्री का निरीक्षण करने आए फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, और बीपीओ राकेश टीकू इस जेट में सवार थे। इनके साथ पायलट कैप्टन नसीब बामल और कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज भी थे।
जेट टेक ऑफ के दौरान लगभग 400 मीटर तक रनवे पर दौड़ा, लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर पास की झाड़ियों में जा घुसा। सौभाग्य से, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे।
कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया कि हादसे का कारण जेट के पहियों में हवा कम होना था। उन्होंने आरोप लगाया कि पायलट को पहले से ही इस बात की जानकारी थी, लेकिन बावजूद इसके वह फ्लाइट को टेक ऑफ कराने के लिए तैयार हुआ। अगर समय पर हादसा नहीं टला होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लैंडिंग की जानकारी आधे घंटे पहले और टेक ऑफ की सूचना लगभग 25 मिनट पहले ही दी गई थी। इसके अलावा ट्रेजरी फीस जमा नहीं होने के कारण भी उन्हें तत्काल कार्रवाई में कठिनाई हुई।
घटना स्थल पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, पुलिस बल, फायर ब्रिगेड के अधिकारी आशीष वर्मा, डीएसपी अजय वर्मा, एसडीएम सदर रजनीकांत, अपर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार मौजूद रहे।
इस हादसे के बाद जेट के पायलटों नसीब बामल और प्रतीक फर्नांडीज ने कोई जानकारी साझा नहीं की। वहीं, डीएमडी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब वह आगरा से भोपाल के लिए फ्लाइट करेंगे।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस घटना की जांच और सुरक्षा नियमों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal