औरेया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज औरैया में 280 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। वहीं 109 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास भी किया।
योगी सरकार की थ्री-T और टीकाकरण की नीति से प्रदेश में काबू में कोरोना, सीएम ने दिए ये जरूरी निर्देश
पंडाल में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद राज्य सभा सांसद गीता शाक्य, बिूधना विधायक विनय शाक्य मौजूद हैं। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आईजी और कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं।
वृहद गौसंरक्षण केंद्र राजुआमऊ का शिलान्यास
मेडिकल काॅलेज समेत राम मनोहर लोहिया 50 शैय्या नेत्र चिकित्सालय, भगौतीपुर में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बबुआ का लोकार्पण, 50 शैय्या मैटरनिटी विंग का लोकार्पण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत किसान कल्याण केंद्र भाग्यनगर का लोकार्पण, अग्निशमन केंद्र बिधूना, अरिंद नदी पर पुल, 184 पंचायत भवन, 415 सामुदायिक शौचालय, 284 मार्ग का लोकार्पण, 59 मार्गों का शिलान्यास, वृहद गौसंरक्षण केंद्र राजुआमऊ का शिलान्यास भी किया।
बिहार में दीवाली की खुशियां मातम में पसरी, जहरीली शराब पीने से अब तक 24 की मौत