Friday , December 5 2025

Lucknow: “मायावती ने 2027 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को क्यों किया तन, मन, धन से जुटने का आह्वान?”

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो और राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नौ अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित भव्य रैली में शामिल होने वाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने आगामी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी शक्ति, मेहनत और संसाधन लगाकर जुट जाने का आह्वान किया।

मायावती ने अपने बयान में कहा कि कार्यकर्ताओं को विरोधी दलों के साम, दाम, दंड, भेद जैसी हर प्रकार की राजनीतिक चालों से सजग और सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बीएसपी और उसके समर्थक हर परिस्थिति में अपने मिशन और पार्टी के आदर्शों के प्रति समर्पित हैं।

उनके अनुसार, बीएसपी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ के वीआईपी रोड पर निर्मित विशाल और भव्य ‘मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ में हुए महाआयोजन में युवाओं और महिलाओं सहित हर उम्र के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ भीड़ में भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि पार्टी 2027 में अपनी पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मायावती ने कहा कि इस महाआयोजन में विरोधी पार्टियों और संगठनों की बयानबाजी पर ध्यान न देना ही बेहतर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बहुजन समाज के लोग अपने वोट और संघर्ष के बल पर शोषित से शासक वर्ग बनने का सपना साकार कर रहे हैं, जैसा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देखा था।

इसके साथ ही, उन्होंने उन सभी पदाधिकारियों, नेताओं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और अनुयायियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने रैली में भाग लेने वाले लाखों लोगों को सुरक्षित लाने और वापस भेजने में अपनी अहम भूमिका निभाई। मायावती ने पूरे देश में उन लोगों का भी आभार जताया, जिन्होंने अपने-अपने प्रदेशों में कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके बीएसपी मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

बीएसपी सुप्रीमो का यह संदेश स्पष्ट है कि 2027 के चुनाव में पार्टी पूरी ताकत और संसाधन के साथ चुनावी तैयारियों में जुट जाएगी, और पार्टी कार्यकर्ता अपने मिशन के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …