Friday , December 5 2025

UP: बाप की दरिंदगी से तंग बेटे ने उठाया तलवार, काट डाला पिता का सिर — 6 साल से बेटियों के साथ कर रहा था घिनौनी हरकत

मथुरा/भरतपुर:
उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले के कोसीकलां क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपने पिता की तलवार से हत्या कर दी। कारण बेहद चौंकाने वाला है — पिता पिछले छह साल से अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब इस बात का खुलासा बेटियों ने अपने भाई से किया, तो वह आगबबूला हो गया और आखिरकार उसने अपनी बहनों की इज्जत बचाने के लिए यह खौफनाक कदम उठा लिया।


भरतपुर से मथुरा तक फैला दर्दनाक घटनाक्रम

मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर ज़िले के डीग कस्बे का रहने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति किसान था। उसकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी। घर में 15 और 13 साल की दो बेटियां और 16 साल का बेटा था। बताया जा रहा है कि पिता लंबे समय से शराब का आदी था और नशे की हालत में अपनी ही बेटियों के साथ हैवानियत करता था।

करीब तीन महीने पहले बेटियों ने जब अपनी पीड़ा अपने भाई को बताई, तो उसने पिता से इस बारे में सवाल किया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद बेटा अपनी दोनों बहनों को लेकर मथुरा के कोसीकलां में अपने ताऊ के घर आ गया। यहां दोनों बहनों ने अपनी बुआ को सारी दर्दनाक दास्तान सुनाई। बुआ ने जब यह बात अपने बड़े भाई यानी आरोपी पिता को बताई और पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी, तो वह गुस्से में आगबबूला हो गया और बेटियों को जान से मारने की धमकी देने लगा।


रविवार को कोसीकलां पहुंचा दरिंदा पिता

रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोपी पिता कोसीकलां के इस्लामपुर इलाके में अपने बच्चों को जबरन साथ ले जाने पहुंचा। इस पर नाबालिग बेटे और उसके तायेरे भाई ने विरोध किया। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता पर तलवार और तमंचे की बट से हमला कर दिया।

हमला इतना गंभीर था कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों किशोरों ने खुद पुलिस को सूचना दी और पूरी सच्चाई बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तलवार व तमंचा बरामद कर लिया।


पहले भी कर चुका था पिता पर हमला

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक पिता का बेटा दो महीने पहले भी उस पर हमला कर चुका था। उस वक्त पिता किसी तरह बच गया था। पिता ने तब बेटे के खिलाफ भरतपुर की डीग कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था।

परिवार के पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी पिता बेहद हिंसक स्वभाव का था और अक्सर बेटा-बेटियों से मारपीट करता था। बेटियां डीग के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती थीं और पिछले कुछ महीनों से भय और तनाव में जी रही थीं।


पत्नी की मौत पर भी शक, बीमा लाभ के लिए की थी हत्या?

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि करीब एक साल पहले इसी किसान की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। पड़ोसियों का आरोप है कि उसने बीमा की रकम हासिल करने के लिए पत्नी की हत्या की थी। तब से ही परिवार के अंदर तनाव का माहौल बना हुआ था।

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है — कि कहीं पति ने सचमुच बीमा क्लेम पाने के लिए अपनी पत्नी की हत्या तो नहीं की थी।


पुलिस बोली — बाल अपचारी हैं दोनों आरोपी, पिता की हरकतों से थे परेशान

एसपी ग्रामीण सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि घटना में शामिल दोनों किशोर बाल अपचारी हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि पिता की दरिंदगी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

“पिता कई साल से बेटियों के साथ घिनौनी हरकत कर रहा था। लड़कियों ने अपनी आपबीती बताई तो पूरा सच सामने आया। अब दोनों बाल अपचारियों को सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया चल रही है।” — सुरेशचंद्र रावत, एसपी ग्रामीण, मथुरा


समाज के लिए सवाल: आखिर कब रुकेगी यह दरिंदगी?

यह घटना न केवल पारिवारिक कलह की, बल्कि सामाजिक विफलता की भी भयावह तस्वीर पेश करती है। एक पिता जब अपनी बेटियों का रक्षक न रहकर उनका दरिंदा बन जाए, तो बेटे का यह उग्र कदम भी कहीं न कहीं समाज की उस चुप्पी पर सवाल खड़ा करता है जो अक्सर “घर की बात” कहकर ऐसी घटनाओं को दबा देती है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …