लोकेशन – मथुरा (छाता तहसील)
संवाददाता – मुरली मनोहर सिंह
मथुरा जिले के छाता तहसील क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र के भदावल गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर बने एक पुराने कुएं से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने जब कुएं में कुछ संदिग्ध देखा, तो पास जाकर झांका और शव देखकर दहशत में आ गए।

देखते ही देखते शव मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई। कुछ ही मिनटों में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। कुएं के चारों ओर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे पुलिस को हालात संभालने में दिक्कतें आईं। ग्रामीणों में डर और आशंका का माहौल है। लोग बार-बार एक ही सवाल कर रहे हैं –
“यह शव किसका है और कुएं में कैसे पहुंचा?”
सूचना मिलने के बाद छाता पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने कुएं के आसपास का निरीक्षण किया और शव को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि यह मामला हत्या का है, आत्महत्या का या किसी दुर्घटना का।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शव को संभवतः साक्ष्य छिपाने के लिए कुएं में फेंका गया होगा, जबकि कुछ लोगों का अनुमान है कि व्यक्ति रास्ता भटककर या किसी हादसे में गिर गया होगा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी है।
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहराई से जांच कर मृतक की पहचान जल्द से जल्द उजागर की जाए। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और मामले की छानबीन में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal