📍स्थान: लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)
संवाददाता: राम सजीवन प्रजापति
📰 समाचार रिपोर्ट
मैलानी से बिछिया के बीच छोटी रेल लाइन पर आज से फिर दौड़ी ट्रेन, जनता के संघर्ष ने दिलाई जीत
लखीमपुर खीरी।
लंबे समय से बंद पड़ी मैलानी–तिकुनिया–बेलरायां–बिछिया रेल लाइन पर आखिरकार आज से ट्रेन संचालन फिर शुरू हो गया है। इस रेल सेवा को सरकार द्वारा बंद कर दिए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश था। जनता ने इसे अपने अधिकार और सुविधा से जुड़ा मुद्दा बनाते हुए लगातार धरना-प्रदर्शन किए और सरकार से रेल सेवा बहाल करने की मांग की थी।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी थी कि अगर इस मार्ग पर ट्रेन नहीं चलाई गई तो वे आने वाले चुनावों में सरकार को वोट नहीं देंगे। लोगों के लगातार आंदोलन, जनदबाव और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा और आज से इस छोटी रेलवे लाइन पर पुनः संचालन शुरू किया गया।
शनिवार सुबह बेलरायां स्टेशन पर क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोग टिकट लेकर यात्रा के लिए पहुंचे और इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ ट्रेन नहीं, बल्कि हमारी उम्मीदों की गाड़ी है जो वर्षों बाद फिर पटरियों पर लौटी है।
रेलवे विभाग ने बताया कि शुरुआती चरण में ट्रेन सीमित डिब्बों के साथ चलेगी, और यात्रियों की संख्या व मांग के अनुसार आगे कोच और फेरे बढ़ाए जाएंगे। संचालन शुरू होने से निघासन, बेलरायां, तिकुनिया और बिछिया के लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह रेलमार्ग इन इलाकों के व्यापार, शिक्षा, और रोजगार के लिए जीवनरेखा साबित होगा।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस लाइन से छोटे कस्बों की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर जनता एकजुट हो जाए, तो कोई भी व्यवस्था जनहित में काम करने को मजबूर हो जाती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal