महोबा जिले में पुलिस थाने के अंदर एक महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे जनपद में सनसनी फैला दी है। पारिवारिक विवाद के मामले में पूछताछ के लिए थाने पहुंची 55 वर्षीय महिला चिंदी कुशवाहा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद खून की उल्टियां होने लगीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा ने परिवार पर थाने आने के लिए दबाव बनाया और न आने पर “जिंदगी भर जेल में सड़ने” की धमकी दी थी।
घटना कैसे हुई — मिनट–दर–मिनट घटनाक्रम
• पारिवारिक विवाद की शिकायत
ननौरा गांव निवासी देशराज पुत्र मनीराम ने काफी समय से चल रहे पारिवारिक विवाद की शिकायत श्रीनगर थाने में की थी।
परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने किसी भी पक्ष पर उचित कार्रवाई नहीं की, जिससे विरोधी पक्ष के हौसले बुलंद होते गए।
• दरोगा की कथित धमकी
मृतिका की बेटी रोशनी के अनुसार, सोमवार सुबह दरोगा ने घर आकर पूरे परिवार को थाने आने के लिए कहा
और धमकी दी—
“अगर नहीं आए तो अंजाम बहुत बुरा होगा… जिंदगी भर जेल में सड़ते रहोगे।”
• थाने में अचानक बिगड़ी महिला की तबीयत
चिंदी कुशवाहा अपने परिवार के साथ थाने पहुंचीं।
परिजनों ने कहा कि दरोगा की धमकी से वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में थीं।
थाने परिसर में ही अचानक उन्हें खून की उल्टियां आने लगीं और वे मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ीं।
• अस्पताल में मौत
पुलिसकर्मियों और परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया,
जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मृतका के परिजनों का आरोप
-
शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई
-
उल्टा परिवार को धमकाया गया
-
धमकी के कारण महिला मानसिक तनाव में थी
-
थाने में उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश है।
SP महोबा का बयान
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कहा—
-
महिला की हालत पहले से खराब थी
-
थाने में अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई
-
परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 3 नामजद आरोपी गिरफ्तार
-
अगर परिजन किसी पुलिसकर्मी पर लिखित शिकायत देते हैं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी
थाने में मौत — बड़े सवाल
-
क्या वाकई दरोगा ने महिला पर मानसिक दबाव बनाया?
-
थाने में मेडिकल सुविधा क्यों उपलब्ध नहीं?
-
अगर शिकायत लंबित थी, तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
-
थाने में हुई मौत की निष्पक्ष जांच कैसे होगी?
इस पूरी घटना ने महोबा पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal