Friday , December 5 2025

महोबा में 6 मतदेय स्थल यथावत रखने पर राजनीतिक दलों ने जताई सहमति, नए स्थलों पर भी हुई चर्चा

महोबा। आगामी उत्तर प्रदेश विधान परिषद, इलाहाबाद-झाँसी खंड, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थलों की सूची 2025-2026 को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक अपराह्न 1 बजे जिला मुख्यालय पर समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई।

बैठक में मुख्य चर्चा का विषय मौजूदा 6 मतदेय स्थलों को यथावत बनाए रखने और नए मतदेय स्थलों के प्रस्ताव पर विचार करना था। भारतीय जनता पार्टी ने श्रीनगर, खरेला, महोबकण्ठ और खन्ना में नए मतदेय स्थल बनाए जाने के सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

सदर तहसील के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, श्रीनगर और पीयू मा० वि०, खन्ना में नए मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। जबकि महोबकण्ठ और खरेला में मतदेय स्थल पहले से ही 16 किमी के भीतर स्थित होने के कारण वहां नए मतदान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं रखा गया।

इस प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सहमति व्यक्त की और मौजूदा 6 मतदेय स्थलों को यथावत रखने पर भी एकमत होकर समर्थन किया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर शिवध्यान पांडेय, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी चरखारी धीरेन्द्र कुमार और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि मतदाता सुविधा और मतदान प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए सभी सुझावों का गहन मूल्यांकन किया गया और निष्पक्ष निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग लोकतंत्र की मजबूत नींव रखता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …