महोबा।
पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार दोपहर अचानक पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. आसाराम के औचक निरीक्षण से अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की तथा कई खामियां मिलने पर नाराजगी जताई।
सीएमओ डॉ. आसाराम ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मरीजों से इलाज और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने दवाओं के अभिलेखों की जांच की और लेबर रूम में भर्ती प्रसूता से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में बनाए गए विकलांग टॉयलेट पर ताला और महिला शौचालय में गंदगी देखकर सीएमओ ने संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल विकलांग टॉयलेट से ताला हटाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सीएमओ ने डायल 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एम्बुलेंस में रखी स्टॉक दवाओं की जांच की और अभिलेखों में अनियमितताएं पाकर संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि “अस्पताल जनता की सेवा के लिए है, इसलिए स्वच्छता और मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
इस औचक निरीक्षण के समय सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योत्सना, डॉ. पवन राजपूत, फार्मासिस्ट पुणेश नामदेव तथा स्टाफ नर्स वीना मौजूद रहे। निरीक्षण की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और स्टाफ अपनी-अपनी कमियां सुधारने में जुट गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal