Saturday , December 6 2025

Maharashtra Chunav 2024 में छुपे रुस्तम हैं असदुद्दीन ओवैसी, मुस्लिम कार्ड से बिगाड़ेंगे MVA का गणित

Asaduddin Owaisi in Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में इस बार ओवैसी मुस्लिम कार्ड के जरिए विपक्षी पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। जानकारों की मानें तो चुनाव में शिवसेना और कांग्रेस द्वारा कम मुस्लिम कैंडिडेट उतारने पर मुस्लिम ओवैसी की पार्टी को वोट कर सकते हैं।

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में चुनावी शोर पिछले काफी दिनों से जारी है। प्रदेश में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस बीच वोट जिहाद, बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं, आरक्षण और संविधान को लेकर जमकर वार-पलटवार चल रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इस बार के चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बड़ा खेल कर सकती है। मुस्लिम वोटर्स बड़ी पार्टियों में प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराज हैं। ऐसे में ओवैसी की पार्टी ने इस चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार उतारे हैं।

हैदराबाद लोकासभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी स्वयं को मुस्लिमों का सबसे बड़ा संरक्षक बताते हैं। वे कहते हैं कि बाकी पार्टियों ने हमेशा मुस्लिमों को वोट बैंक के तौर पर यूज किया है। महाराष्ट्र चुनाव में उन्होंने एमवीए से गठबंधन की बात की थी, लेकिन बात परवान नहीं चढ़ पाई। इसके बाद उन्होंने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इससे पहले 2019 के चुनाव में उनकी पार्टी ने 44 सीटों पर चुनाव लड़ा था। पार्टी को इसमें से सिर्फ 2 सीट पर जीत मिली थी, लेकिन वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई थी।

महाराष्ट्र में कितने मुस्लिम?

महाराष्ट्र की आबादी में 11 प्रतिशत मुस्लिम है यानि करीब-करीब 1 करोड़ 30 लाख लोग। मुस्लिम प्रदेश में परंपरागत तौर पर कांग्रेस और शिवसेना उद्धव का सपोर्ट करते रहे हैं, लेकिन एनसीपी के बनने के बाद उनका झुकाव एनसीपी की तरफ भी हो गया। इस चुनाव में शिवसेना उद्धव गुट ने एक भी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुस्लिम शिवसेना से नाराज हैं। वहीं एनसीपी अजित पवार ने 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया है। वहीं एमवीए में कांग्रेस ने 9, एनसीपी शरद पवार गुट ने 1 और सपा ने 2 मुस्लिमों को टिकट दिया है।

‘बी’ टीम पर ओवैसी का जवाब जान लीजिए

ओवैसी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा कि हम बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते थे, लेकिन कम संसाधनों की वजह से पार्टी इस बार सिर्फ 16 सीटों पर मुकाबले में हैं। उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने यूपी, बिहार और तेलंगाना में न तो मुस्लिम नेतृत्व खड़ा किया और न उनका मागदर्शन किया, ऐसे में वे मुझे अपनी बी टीम कैसे कह सकते हैं? उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति है कि मुस्लिम और दलित वोटर्स का बंटवारा न हो।

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …