महराजगंज। जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा (टोला पुरुषोत्तमपुर) गांव में रविवार को अचानक हुए गोलीकांड से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गांव में ड्रोन चोर की अफवाह को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि उसी गांव के एक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी असलहे से गोली चला दी। इस घटना में तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक चली गोली से पूरे गांव में भगदड़ मच गई। गोलियों के छर्रे लगने से घायल हुई तीनों बच्चियों और बुजुर्ग महिला को आनन-फानन में ग्रामीणों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंदुरिया थाना पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर आर.के. सिंह ने बताया कि घायलों को गोली के छर्रे लगे हैं और गंभीर चोटों के कारण उन्हें विशेष देखभाल में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है और घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal