महाराजगंज में सरदार पटेल की 150वीं पुण्यतिथि पखवाड़ा पर निकली भव्य एकता यात्रा
चौक बाजार में उमड़ा जनसैलाब, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने दिया एकता का संदेश
महाराजगंज जनपद के चौक बाजार क्षेत्र में सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं पुण्यतिथि पखवाड़ा के अवसर पर भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय लोग तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए, जिससे पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति और एकता के माहौल में सराबोर हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चौक मठ में हुई, जहाँ मठाधीश श्री लक्षण दाश जी महाराज ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने देश की एकता, अखंडता और समरसता के प्रतीक लौहपुरुष को नमन किया।
इसके बाद यात्रा चौक बाजार की मुख्य सड़कों से होते हुए आगे बढ़ी। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के योगदान के बिना आधुनिक भारत की कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए एकता और सद्भाव का संदेश अपनाने की अपील की।
यात्रा में जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई प्रमुख नागरिक शामिल रहे। यात्रा के दौरान “भारत माता की जय, वंदे मातरम्, सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारे गूंजते रहे।
पूरे चौक बाजार क्षेत्र में यात्रा के दौरान देशभक्ति का रंग छाया रहा। दुकानदारों और राहगीरों ने भी यात्रा का स्वागत कर राष्ट्रीय एकता के संदेश का समर्थन जताया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद रहा।
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पखवाड़ा पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उनकी स्मृति का सम्मान था, बल्कि समाज को एकता, समरसता और राष्ट्रीभाव की नई प्रेरणा देने वाला भी साबित हुआ।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal