Friday , December 5 2025

ब्रेकिंग महाराजगंज — चौक क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेतों से बरामद हुई 18 बोरी चाइनीज लहसुन

महाराजगंज जनपद के चौक थानाक्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 18 बोरी अवैध चाइनीज लहसुन बरामद की। यह बरामदगी पराली गश्त के दौरान उस वक्त हुई, जब पुलिस टीम बसवार और भुलना गांव के पास खेतों में संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही थी। खेतों में बोरी छिपे होने पर जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उनके भीतर भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन मिला।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह खेप चीन से नेपाल और नेपाल से भारत में तस्करी कर लाई जा रही थी। तस्कर सीमावर्ती इलाके की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर कृषि क्षेत्रों में तस्करी का माल छिपाते हैं, ताकि पुलिस की नजर से बच सकें। इस बार भी तस्करों की यही योजना थी, लेकिन पराली गश्त के दौरान पुलिस की सतर्कता ने पूरी तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद की गई 18 बोरियों में भारी मात्रा में लहसुन है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। तस्कर इसे स्थानीय बाजारों में खपाने की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि नेपाल सीमा से इस तरह की तस्करी लंबे समय से चल रही थी, लेकिन इस कार्रवाई ने एक बड़े नेटवर्क पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाई है।

चौक पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बरामद खेप को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह तस्करी किस गिरोह द्वारा कराई जा रही थी और खेतों में बोरी किसने पहुंचाई। इसके लिए पुलिस स्थानीय मुखबिर नेटवर्क को भी सक्रिय कर रही है, ताकि तस्करों तक पहुंचा जा सके।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्रों में चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सीमा से लगे इलाकों में विदेशी माल की तस्करी कोई नई बात नहीं है, लेकिन पुलिस की इस बार की कार्रवाई ने तस्करों में खौफ पैदा कर दिया है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पराली गश्त और रात्रि चेकिंग को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।

पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को किसी खेत, बाग या खाली जगह में संदिग्ध बोरी, पैकेट या गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …