Friday , December 5 2025

Raibareli: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने सेवा पखवाड़ा और रक्तदान शिविर में लिया हिस्सा

रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री राकेश सचान विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने जिले में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखाई और जनता के बीच स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। इस शिविर में स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। प्रभारी मंत्री ने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना पैदा करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री राकेश सचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयोजित संबोधन कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व और उनके द्वारा जनता के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को उत्साहपूर्वक मनाया। प्रभारी मंत्री राकेश सचान की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम की सफलता को और बढ़ा दिया।

बाइट:
राकेश सचान, प्रभारी मंत्री: “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा और रक्तदान शिविर में शामिल होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना गर्व की बात है।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …