Friday , December 5 2025

MaharajGanj: तेंदुए का हमला: 15 वर्षीय बच्ची गंभीर, ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी

महराजगंज जिले के एक गांव में आधी रात को घटी दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। स्थानीय समयानुसार करीब 12 बजे, एक खूंखार तेंदुआ अचानक घर में घुस आया और मच्छरदानी में सो रही 15 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। तेंदुए ने बच्ची को अपने पंजों में पकड़कर लगभग 50 मीटर तक घसीटा, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के समय बच्ची की मां और परिवार के अन्य सदस्य कमरे में मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने चीख-पुकार की, आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों में रमेश पासवान, रीता देवी, चंद्रशेखर और अन्य ने साहस दिखाते हुए बच्ची को तेंदुए के पंजों से छुड़ाया और उसकी जान बचाई।

घायल बच्ची को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

घटना ने पूरे गांव में डर और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। लोग वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे खतरनाक जानवरों के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस मामले पर रेंज अधिकारी का कहना है कि “घायल बच्ची के इलाज में विभागीय स्तर से हरसंभव मदद दी जाएगी और इलाके में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे।”

ग्रामीणों की बहादुरी के कारण बच्ची की जान तो बच गई, लेकिन इस घटना ने यह साफ कर दिया कि जंगल और मानव बस्ती के बीच बढ़ती संघर्ष की स्थिति गंभीर सुरक्षा चिंताओं को जन्म दे रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …