महराजगंज। जिले में मंडी समिति और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने एक बड़े नकली ब्रांडिंग के मामले का पर्दाफाश किया है। सिंदुरिया क्षेत्र में वैभव लक्ष्मी सार्टेक्स राइस मिल में हुई छापेमारी के दौरान 10,931 डुप्लीकेट “अन्नपूर्ती” ब्रांड के पैकिंग बैग बरामद किए गए।
सूचना के अनुसार, मिलर नकली ब्रांडिंग करके अपने उत्पादों को बाजार में बेच रहा था और दूसरे के ब्रांड नेम का इस्तेमाल कर कालाबाजारी कर रहा था। मंडी समिति और पुलिस की संयुक्त जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह व्यवसाय वर्षों से चल रहा था और आम उपभोक्ताओं को ठगी का सामना करना पड़ रहा था।
मंडी निरीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिल में रखे सभी डुप्लीकेट पैकिंग बैग जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिंदुरिया पुलिस और निचलौल मंडी समिति की इस कार्रवाई से क्षेत्र में व्यापारिक नियमों के उल्लंघन और नकली माल बिक्री की घटनाओं के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की छापेमारी से उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और बाजार में असली और नकली माल के बीच अंतर स्पष्ट रहेगा।
बाईट- विनोद शर्मा, मंडी निरीक्षक
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal