Saturday , January 4 2025

महंत रवींद्र पुरी अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बने, महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद से खाली था पद

प्रयागराज, विभु त्रिपाठी। सोमवार को प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की हुई बैठक में महंत रवींद्र पुरी को अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। 13 में से 7 अखाड़ों के बहुमत के बाद महंत रवींद्र पुरी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष घोषित किये गए हैं। 

कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा उन्नाव के लिए रवाना, लखनऊ में दादा मियां की दरगाह में चढ़ाई चादर

महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद से खाली था पद

बता दें कि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। इसके लिए काफी दिनों से जोड़तोड़ चल रही थी और अखाड़ों को अपने पक्ष में करने की जोर आजमाइश की जा रही थी।

सात अखाड़ों ने रवींद्र पुरी के नाम पर सहमति जताई

महंत रवींद्र पुरी के नाम को लेकर सभी अखाड़ों में सहमति न बन पाने की वजह से काफी गहमा गहमी रही। जिसके चलते निर्मल अखाड़ा दो फाड़ हो गया। इसके बाद 13 अखाड़ों में से सात ने रवींद्र पुरी के नाम पर सहमति जताई। वहीं रवींद्र पुरी को विधिवत अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। 

वाराणसी : PM मोदी ने की ‘पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ की शुरुआत, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …