Friday , October 18 2024

Ludhiana Blast: गिरफ्तार जसविंदर का खुलासा, पाक ने रची पंजाब चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा की साजिश

नई दिल्ली। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के टॉप सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी को हाल ही में जर्मनी में लुधियाना जिला अदालत परिसर में 23 दिसंबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

पाक के कहने पर फैलाई हिंसा

इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 5 अन्य घायल हो गए. जर्मनी में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ में पता चला है कि, पाकिस्तान की कोशिश पंजाब में चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की है.

नोएडा : एडीसीपी रणविजय सिंह ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

जर्मनी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया

जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी पुलिस ने गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश किया था. जसविंदर ने कोर्ट को बताया, पाकिस्तान की कोशिश है कि किसी भी तरह से पंजाब और भारत के दूसरे हिस्सों में चुनाव से पहले हिंसा फैलाई जाए. या इस तरह के हालात पैदा कर दिए जाए कि जनता सरकार के खिलाफ हो जाए.

जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ

जर्मनी की कोर्ट ने कहा है कि भारतीय एजेंसिया जब चाहें जसविंदर सिंह मुल्तानी को बुलाकर पूछताछ कर सकती हैं लेकिन फिलहाल अभी उसे जेल भेजने की जरूरत नहीं है.

ओमिक्रोन का बढ़ा खतरा : पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज

लुधियाना धमाके का ISI कनेक्शन

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने एबीपी न्यूज़ को इससे जुड़ी एक बहुत बड़ी जानकारी दी है. लुधियाना में धमाका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर हुआ और निशाना सिर्फ पंजाब का लुधियाना ही नहीं बल्कि देश के कई और शहर भी थे. चूंकि पंजाब में भी जल्दी चुनाव होने हैं, इसलिए ISI यहां पर पहले अस्थिरता फैलाना चाहती है. धमाके से जुड़े एक खालिस्तानी आतंकी को जर्मनी में पकड़ा गया है, जिसने पूछताछ में कई राज खोले हैं

कौन है जसविंदर सिंह मुल्तानी?

  • खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सक्रिय सदस्य है
  • पंजाब के होशियारपुर में मुकेरिया का रहने वाला है
  • एक छोटा भाई है जो इसके साथ ही जर्मनी में रहता है
  • दोनों भाई जर्मनी में एक बड़ी दुकान के मालिक हैं

चश्मदीद का दावा- पीयूष के घर पर मिले दो अंडरग्राउंड बंकर, जानिए कानपुर कैश कांड में अबतक क्या-क्या हुआ ?

Check Also

बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग, सीएम योगी मौजूद

Bahraich Accused Encounter: बहराइच में हुई हिंसा के आरोपियों का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया गया। …