Friday , December 5 2025

लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, पराली की चिंगारी से लगी आग — बड़ा हादसा टला

📍 लोकेशन:

लखनऊ, थाना नगराम


🎙️ एंकर:

आज सुबह लखनऊ के थाना नगराम इलाके में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग घबरा गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।


📄 पूरी खबर (विस्तृत):

लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र में बुधवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका होने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह फैक्ट्री छतौनी रोड पर रिहायशी इलाके से दूर खेतों के बीच स्थित है। फैक्ट्री के मालिक इशरत अली के पास पटाखों के भंडारण और निर्माण का वैध लाइसेंस है, जिसकी वैधता वर्ष 2027 तक है।

धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना नगराम पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया।

डीसीपी साउथ लखनऊ ने मौके का निरीक्षण करते हुए बताया कि फैक्ट्री के आसपास के खेतों में किसानों द्वारा पराली जलाई जा रही थी। उसी से उठी चिंगारी हवा के साथ फैक्ट्री के भंडारण क्षेत्र तक पहुंच गई, जिससे वहां रखे पटाखों में आग लग गई। आग लगने के बाद कई पटाखों में लगातार विस्फोट होते रहे, जिससे लोग दहशत में आ गए।

दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री खेतों के बीच होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, वरना धमाका रिहायशी क्षेत्र तक पहुंच सकता था। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने फैक्ट्री क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया है और सुरक्षा कारणों से आसपास के लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

Check Also

देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिमबॉक्स के जरिए अंतर्राष्ट्रीय कॉल को लोकल में बदलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

देवरिया। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के बीच देवरिया पुलिस ने एक ऐसी हाई-टेक अवैध …