लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग की टीम प्रदेश में विभिन्न पार्टियों के साथ बैठक करेंगी। जिसमें सभी को कोरोना नियमों का पालन करना होगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम यूपी में मौजूद है। इस टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा कर रहे है। यह टीम अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की जाने वाली अहम तैयारियों का जायजा ले रही है।
विधानसभा चुनाव को टालना मुमकिन नहीं
इस दौरे के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि, पांच में से किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को टालना मुमकिन नहीं है। चुनाव आयोग की टीम अपने 3 दिन के दौरे के दौरान इस बात का जायजा भी लेगी कि, चुनाव के दौरान कोविड-19 से निपटने और संभावित तीसरी लहर को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
UP Chunav 2022: चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा को नया चुनाव चिन्ह ‘स्टूल’ अलॉट किया
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal