LPG Gas Cylinder New Price: आज से कर्मशियल गैस सिलेंडर (LPG) की कीमत से जनता को राहत मिली है। इस बदलाव के बाद लोग 33.50 रुपये कम देकर सिलेंडर खरीद पाएंगे। वहीं, घरेलू सिलेंडर कीमतों अभी स्थिर ही बनी हुई हैं।
LPG Gas Cylinder New Price: 1 अगस्त से कर्मशियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। आज से 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर को खरीदने के लिए अब से 33.50 रुपये कम देने होंगे। आज से दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1631.50 रुपये हो गई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। देश में आज से और भी कई नियमों में बदलाव हो जाएंगे।
तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट
हर महीने की शुरुआत में देश में कई नियमों में बदलाव किए जाते हैं। 1 अगस्त से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। इस बदलाव के बाद खुदरा बिक्री कीमत 1631.50 रुपये हो गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी करते हुए अपडेट दिया है। जिसमें बताया गया कि 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती हो गई है।
5वीं बार लगातार गिरावट
पिछली बार गैस सिलेंडर की कीमत में जनवरी से मार्च में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इसके बाद अप्रैल से लगातार 5 बार कीमत में गिरावट हो रही है। 1 जुलाई को सिलेंडर में 58.50 रुपये की गिरावट देखी गई है। इसके साथ ही 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है।
आज सुबहर सोने की कीमत में भी हल्की सी गिरावट देखने को मिल रही है। अभी तक 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 10 रुपये की गिरावट देकी जा रही है। 10 ग्राम सोना आज 1,00,170 रुपये में मिल रहा है। कुछ घंटों में फिर से सोने की कीमत में बदलाव होगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal