प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि को आज भू-समाधि दी गई। इससे पहले बाघंबरी मठ से संगम के लिए निकली अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, महंत हरिगिरि ने बताया कि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर परिषद के ओर से तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
03:12 PM- दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में दी गई भू-समाधि
महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में भू-समाधि दे दी गई है. सभी अंतिम क्रिया शिष्य बलबीर गिरि ने की. बताया गया है कि 10-12 फीट का गड्ढा खोदकर नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी गई. उनको इसमें शवआसन की मुद्रा में लेटाया गया है. इस दौरान 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
02:55 PM- अखाड़े में लगा संतों महामंडलेश्वरों का जमावड़ा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़े सभी 13 अखाड़ों के महंत और महामंडलेश्वर मठ में मौजूद हैं। पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के अलावा हरि गिरि, रविंद्रपुरी महाराज और मौनी स्वामी सहित सैकड़ों साधु महात्मा यहां मौजूद हैं
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
02:34 PM- मंत्रोच्चार के बीच पार्थिव शरीर को दी जा रही समाधि
साधु संत मंत्रोच्चार के बीच महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को समाधि देने में जुटे हुए हैं।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
02:30PM पार्थिव शरीर पर किया जा रहा गुलाल का छिड़काव
समाधि स्थल पर सभी साधु संत और महात्मा अखाड़ों की परंपरा के अनुरूप महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर पर जल, पुष्प, गुलाल का छिड़काव कर रहे हैं।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
2:20 PM- भू-समाधि की प्रक्रिया शुरू
महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघंबरी मठ लाया गया है और अब उनको भू-समाधि दी जा रही है. मंत्रोच्चार शुरू हो गए हैं और बड़ी संख्या में साधु-संत यहां पर मौजूद हैं. अलग-अलग अखाड़ों और मठों के साधु यहां पर पहुंचे हैं.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
1:35 PM- विधायक हर्षवर्धन भी संगम पहुंचे
डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के अलावा भाजपा शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी भी पर पहुंच गए हैं।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1:20 PM- पार्थिव शरीर को कराया गया गंगा स्नान
महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को गंगा तट पर ले जाकर संगम के पवित्र जल से विधि विधान पूर्वक स्नान कराया गया। पूरा संगम तट श्रद्धालुओं से पट गया है। लोग महंत के अंतिम दर्शन पाने के लिए धक्कामुक्की कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
11:20 AM- पोस्टमार्टम में खुलासा- फांसी से हुई थी मौत
महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम में नरेंद्र गिरि की मौत की वजह फांसी लगना बताई गई है. विसरा सुरक्षित रख लिया गया है.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
11:10 AM- डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
10:55 AM- महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा शुरू
महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. शव यात्रा पानी की टंकी तिराहा, अलोपी मंदिर तिराहा, गाय बछड़ा तिराहा, जीटी जवाहर, तिनकोनियां फोर्ट, किला संगम चौकी के बाद लेटे हुए हनुमान मंदिर तक ले जाई जाएगी.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
10:45 AM- आनंद गिरि से 12 घंटे पूछताछ!
सूत्रों के मुताबिक, आनंद गिरि से यूपी पुलिस ने पुलिस लाइन में करीब 12 घंटे पूछताछ की है. आनंद गिरी को सुसाइड नोट भी दिखाया गया, नोट दिखाकर भी पूछताछ की गई. पूछताछ में आनंद गिरि बस यही बोलता रहा कि महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते, ये एक साजिश है.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
10:15 AM- महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम खत्म
पांच डॉक्टरों की टीम ने महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के लिए पैनल गठित किया गया था. पैनल में दो विशेषज्ञ एमएलएन मेडिकल कॉलेज, दो डॉक्टर जिला अस्पताल और सीएमओ के अधीन तैनात एक डॉक्टर को शामिल किया गया था. पोस्टमार्टम पैनल के सभी चिकित्सकों के नाम गुप्त रखे गए हैं. महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को लेकर एंबुलेंस से प्रयागराज पुलिसरवाना हुई.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
09:55 AM- आत्महत्या नहीं कर सकते नरेंद्र गिरि- राम विलास वेदांती
पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती ने कहा कि नरेंद्र गिरि कभी आत्महत्या नहीं कर सकते. वो इतना लंबा नोट भी नहीं लिख सकते. उन्होंने सुसाइड नोट नहीं लिखा है. पूरे मामले की सीबीआई से जांच होना जरूरी है.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
09:40 AM- मुख्य पुजारी के बेटे संदीप तिवारी गिरफ्तार
पुलिस ने बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी के बेटे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. संदीप तिवारी को अदालत में आद्या तिवारी और आनंद गिरी के साथ पेश किया जाएगा.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
09:15 AM- सुसाइड नोट की भी जांच होनी चाहिए- रामविलास वेदांती
अयोध्या के पूर्व सांसद और संत रामविलास वेदांती ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.राम विलास वेदांती ने कहा कि 12 पन्ने के सुसाइड नोट की भी जांच होनी चाहिए. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. राम विलास वेदांती का बयान संत समाज बैठक करके आगे का निर्णय लेगा. अयोध्या के संत वेदांती का कहना है कि ऐसे संत नहीं थे जो आत्महत्या कर सकते थे. लिहाजा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए जिससे दोषी बच ना सकें.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
09:00 AM- संत परंपरा के मुताबिक होगी अंतिम विदाई
संत परंपरा के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरी को अंतिम विदाई दी जाएगी. इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही साथ दूसरे अखाड़ों के महंत और श्री महंत भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
08:55 AM- आनन्द गिरि की आज कोर्ट में होगी पेशी
प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला. आनन्द गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी की आज कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस पूछताछ के बाद आज कोर्ट में करेगी पेश. पुलिस लाइन से कड़ी सुरक्षा में आनंद गिरी और आद्या प्रसाद तिवारी को लेकर पुलिस जाएगी कोर्ट.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
08:40 AM- संत राम विलास वेदांती बाघम्बरी मठ पहुंचे
महंत नरेंद्र गिरि के भू समाधि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती बाघम्बरी मठ पहुंचे
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
08:31 AM- महंत बलवीर गिरि का बड़ा दावा
महंत बलवीर गिरि ने दावा किया है कि सुसाइड नोट पर लिखावट नरेंद्र गिरि की ही है. बतादें कि बलवीर गिरि नरेंद्र गिरि के संभावित उत्तराधिकारी हैं.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
08:25 AM- बाघम्बरी मठ लाया जाएगा शव
पोस्टमार्टम के बाद बाघम्बरी मठ शव ले जाया जाएगा. फिर नरेंद्र गिरि की शव यात्रा निकाली जाएगी. शव यात्रा पानी की टंकी तिराहा, अलोपी मंदिर तिराहा, गाय बछड़ा तिराहा, जीटी जवाहर, तिनकोनियां फोर्ट, किला संगम चौकी के बाद लेटे हुए हनुमान मंदिर तक ले जाई जाएगी.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
08:15 AM- प्रयागराज में आज स्कूल बंद
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद 22 सितंबर को उनके भू-समाधि में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के मद्देनज़र प्रयागराज में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालय एवं समस्त कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे: ज़िला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
07:52 AM- महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम जारी
पांच डॉक्टरों की टीम महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम कर रही है. आज दोपहर उन्हें भू समाधि दी जाएगी.