Friday , December 5 2025

शराब माफिया की अपराध अर्जित धन से बनाए गए 1 करोड रुपये की सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट में की गई जब्त

लखनऊ। शराब माफिया सूरज विक्रम सिंह उर्फ बन्टी सिंह पुत्र रामसिंह नि. गनेशपुर थाना बरसठी, जौनपुर व द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अवैध/नकली शराब का निर्माण एवं विक्रय बडे पैमाने पर किया जाता था।

गोरखपुर में सीएम योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा : अधिकारियों को दिए कार्य पूरा करने के निर्देश

जिसके सम्बन्ध में थाना मडियाहूँ पर मु.अ.सं. 227/2021 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भा.द.वि. व 60/64 आबकारी एक्ट तथा मु.अ.सं. 38/2022 धारा 3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट का पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त गैंग लीडर गैंगेस्टर सूरज विक्रम सिंह व गैंग की सदस्य सुनीता सिंह पत्नी जय सिंह नि. गनेशपुर थाना बरसठी, जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित धन से निर्मित मकान जिसकी कीमत लगभग 1 करोड रूपये को पुलिस द्वारा धारा 14(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए कुर्क की गयी है।

कल रामनवमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे कन्या पूजन, इस प्रकार है कार्यक्रम

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …