लखनऊ। शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में हुई वकील की हत्या को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
मायावती ने घटना पर जताया दुख
अपने ट्वीट में मायावती ने कहा है कि, शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक है।
जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के बीच एक्शन में सरकार, गृहमंत्री ने बुलाई बड़ी बैठक
वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, वकील की हत्या भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है, अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दें।
बता दें कि, बेखौफ बदमाश ने शाहजहांपुर कोर्ट के अंदर घुसकर वकील की गोली मारकर हत्या कर दी है. फायरिंग की आवाज के बाद वहां मौजूद वकील दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. गोली मारने वाला शख्स तमंचा वही पर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
UP Election : शिवपाल यादव बोले- मुलायम सिंह यादव हमारे साथ हैं, बीजेपी सरकार पर बोला हमला
ये वारदात दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. आरोपी कचहरी की तीसरी मंजिल में ACJM ऑफिस में पहुंचा और तमंचे से फायर कर वकील को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के वक्त ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था.
कचहरी में अफरा-तफरी का माहौल
वहीं, दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में हुई हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरी कचहरी में अफरा-तफरी का माहौल है. घटना से गुस्साए वकीलों ने हंगामा भी किया.
बीजेपी सरकार में चरम पर महंगाई, प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात