मुंबई। स्वर कोकिला के नाम से विख्यात, सुप्रसिद्ध गायिका, ‘भारत रत्न’ सुश्री लता मंगेशकर की तबियत एक बार फिर खराब होने लगी है।
कैंडी अस्पताल में चल रहा इलाज
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का पिछले काफी वक्त से इलाज चल रहा है। उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था और उनके लंग्स में निमोनिया भी डिटेक्ट हुआ था।
अब फिर बिगड़ने लगी तबीयत
हालांकि पिछले दिनों तक लता मंगेशकर की तबियत में सुधार देखने को मिल रहा था पर अब एक बार फिर उनकी तबीयत खराब होने लगी है। लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने उनकी तबीयत बिगड़ने के बारे में जानकारी दी है।
ब्रज में होली पर्व की शुरुआत : पहले भगवान को लगाया गुलाल, फिर भक्तों को किया सराबोर
अभी आईसीयू में हैं लता मंगेशकर
समाचार एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, ‘दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर है। वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।’
करोड़ों फैंस बेहतरी की दुआ कर रहे
लता मंगेशकर के करोड़ों फैंस उनकी बेहतरी की दुआ कर रहे हैं और ट्विटर पर प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।
समाजवादी पार्टी के कैराना प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत अर्जी अदालत ने की खारिज
संबित पात्रा ने की प्रार्थना
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा, ‘भारत की स्वर कोकिला लता दीदी के लिए प्रार्थनाएं। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती अपनी भक्त लता मंगेशकर पर कृपा करें।’
सरोजिनी नगर में भाजपा की राह हुई आसान : पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला भाजपा में हो सकते हैं शामिल
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal