Tuesday , June 18 2024

Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच में पूछताछ जारी, किसानों को कुचलने का है आरोप

Lakhimpur Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंच चुका है. क्राइम ब्रांच की टीम आशीष से पूछताछ कर रही है. आशीष को सुबह 11 बजे पेश होना था, लेकिन वो लगभग 20 मिनट पहले ही क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए.

UP: सीएम योगी के पूरे दिन का कार्यक्रम, शनिवार को जनता दर्शन के साथ कई बैठकों में होंगे शामिल

बता दें कि आशीष मिश्रा के फरार होने की खबरें थी. हालांकि आशीष के वकील ने आज सुबह बताया कि, आशीष मिश्रा तय समय पर पुलिस के सामने पेश होंगे.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा है आशीष

आशीष के वकील ने ये भी बताया था कि, आशीष और मोनू लखीमपुर में ही हैं. बता दें कि, आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा है.

UP Election: बीजेपी का ‘मैं भी पन्ना प्रमुख’ अभियान शुरू, CM योगी समेत सभी पार्टी पदाधिकारी पन्ना प्रमुख के दायित्व का करेंगे निर्वहन

इससे पहले अजय मिश्रा ने अपने बेटे को ‘निर्दोष’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका बेटा ‘अस्वस्थ’ है और वह आज पुलिस के सामने पेश होगा.

हमें कानून पर पूरा भरोसा- अजय मिश्रा

मिश्रा ने लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें कानून पर भरोसा है. मेरा बेटा निर्दोष है, उसे गुरुवार को नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा.

जाने माने पत्रकार राजकुमार सिंह की ग़जल ‘हर किस्सा अधूरा है…’ को मिला दुष्यंत कुमार पुरस्कार

यह पूछे जाने पर कि, विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, “विपक्ष तो कुछ भी मांगता है”

कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं- योगी आदित्यनाथ

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा था कि कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है, लेकिन किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं होगी.

ऋण स्वीकृति में UP देश में सर्वश्रेष्ठ, प्रदेश में कैम्प लगाकर ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जाए- डॉ. नवनीत सहगल

योगी ने कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार उसकी तह तक जा रही है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, जब कानून सबको सुरक्षा प्रदान करने की गारंटी दे रहा है, तो किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह कोई भी हो.’

Check Also

यूपी: कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंजनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घटना को दु:खद …