पलिया में अतरिया रेलवे क्रासिंग पर जिस जगह पानी ने कटान शुरू किया था। वहां पर कारसेवा के जरिए रेलवे रिसाव को बंद करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक रिसाव को रोका नहीं जा सका है।

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में पलिया-भीरा मार्ग पर अतरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन के नीचे से पानी का रिसाव जारी है। मंगलवार को पूरे दिन रेलकर्मी व कारसेवक जुटे रहे। इस बीच एसएसबी के जवानों ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन रिसाव बंद नहीं हुआ है। बोरियों में मौरंग भरकर जाल में ठोकरों के जरिए पानी के रिसाव को रोकने का कार्य किया जा रहा है। कारसेवकों का हौसला बढ़ाने के लिए महंगापुर गुरुद्वारे के संत बाबा गुरनाम सिंह भी पहुंचे और श्रमदान के जरिए जल्द से जल्द रेल लाइन की मरम्मत किए जाने की बात कही। बुधवार को भी काम जारी है। कार्य में जुटे लोगों के लिए बुधवार को गुरुद्वारा से लंगर, पानी आदि की व्यवस्था कराई गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal