Friday , December 5 2025

माजरा से खैरटिया तक बन रही सड़क में घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र में माजरा स्टेशन से खैरटिया तक बन रही सड़क को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे यह सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क पर बिना ठीक से सफाई किए और धूल-मिट्टी हटाए ही तारकोल डालकर उस पर गिट्टी चिपका दी गई। इससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का मानकविहीन कार्य प्रदेश सरकार की साख को खराब करने और जनता के पैसों की बर्बादी करने के बराबर है।

एक ग्रामीण ने बताया कि —

“धूल-मिट्टी पर ही काम किया गया है। थोड़ी बरसात होते ही यह सड़क टूट जाएगी। यह पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग है।”

लोगों ने प्रशासन से ऐसे ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, जो घटिया निर्माण कर सरकार को लाखों रुपये का नुकसान पहुँचा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि ज़िले की ईमानदार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती और पारदर्शिता की छवि को कुछ ठेकेदार जानबूझकर नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की गुणवत्ता की जांच और कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करेंगे।

  • स्थान: माजरा स्टेशन से खैरटिया रोड, लखीमपुर खीरी

  • समस्या: घटिया निर्माण और मानकविहीन कार्य

  • आक्रोश: ग्रामीणों ने जताया विरोध, बोले — धूल पर ही डाला गया तारकोल

  • मांग: दोषी ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई

  • संदेश: ईमानदार प्रशासन की छवि खराब करने की कोशिश

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …