Saturday , December 6 2025

Lakhimpur Kheri: रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव नहीं हुआ बंद, तीन दिन से लगातार हो रहा काम

पलिया में अतरिया रेलवे क्रासिंग पर जिस जगह पानी ने कटान शुरू किया था। वहां पर कारसेवा के जरिए रेलवे रिसाव को बंद करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक रिसाव को रोका नहीं जा सका है।

पानी का रिसाव रोकने के लिए कार्य में जुटे लोग

 

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में पलिया-भीरा मार्ग पर अतरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन के नीचे से पानी का रिसाव जारी है। मंगलवार को पूरे दिन रेलकर्मी व कारसेवक जुटे रहे। इस बीच एसएसबी के जवानों ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन रिसाव बंद नहीं हुआ है। बोरियों में मौरंग भरकर जाल में ठोकरों के जरिए पानी के रिसाव को रोकने का कार्य किया जा रहा है।  कारसेवकों का हौसला बढ़ाने के लिए महंगापुर गुरुद्वारे के संत बाबा गुरनाम सिंह भी पहुंचे और श्रमदान के जरिए जल्द से जल्द रेल लाइन की मरम्मत किए जाने की बात कही। बुधवार को भी काम जारी है। कार्य में जुटे लोगों के लिए बुधवार को गुरुद्वारा से लंगर, पानी आदि की व्यवस्था कराई गई।

ग्रामीणों व किसानों ने रेल कर्मचारियों पर धीमी गति से काम करने का आरोप लगाया है। चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों में कार्य तेज रफ्तार से नहीं होता है तो पलिया, संपूर्णानगर समेत अन्य जगहों से पलिया में चक्काजाम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी प्रकार अगर रिसाव जारी रहा तो पुलिया भर जाने से सड़क पर भी पानी चल सकता है। 

रेलवे ट्रैक के नीचे से बह रहा पानी 
रविवार को अतरिया रेलवे क्रॉसिंग के आगे रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव शुरू हुआ था। इसे रोकने के लिए किसानों व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। सोमवार को पूरे दिन बरसात होने के बाद भी कारसेवक व रेलकर्मी मौके पर डटे रहे और कार्य को करने में जुटे रहे। रातभर कार्य होता रहा और मंगलवार को भी दिनभर काम होता रहा, लेकिन अब तक पानी का रिसाव बंद नहीं हुआ है।

कमांडेंट के निर्देश पर कारसेवा करने पहुंचे जवान
कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी के निर्देश पर 39वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने रेलवे लाइन पर पहुंचकर कार सेवा की। बड़ी संख्या में जवान बोरियों में फावड़े से मौरंग भरने का कार्य करते रहे और मौरंग भरी बोरियों को ट्रॉलियों पर लादते दिखे। एसएसबी कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी ने भी मौके पर पहुंचे और रेलवे लाइन का जायजा लिया।

एसडीएम पलिया रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि रेलवे व कारसेवा के जरिए लगातार कार्य हो रहा है और उन्होंने भी मंगलवार को मौका मुआयना किया है। कार्य प्रगति पर है। केवल मिट्टी ही कटी है। रेलवे लाइन पूरी तरह से सुरक्षित है और रिसाव रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …