Friday , December 5 2025

जमीनी विवाद में 19 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

ब्रेकिंग कुशीनगर:

कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बहिराबारी गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि विपक्षियों ने 19 वर्षीय युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन आनन-फानन में सीएचसी तमकुहीराज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवक की पहचान राजकिशोर (19 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गांव में कई दिनों से ज़मीन के हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले ली। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान विपक्षी पक्ष के एक युवक ने राजकिशोर के सीने में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके मद्देनज़र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

सीओ तमकुहीराज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा सामने आया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना स्थल: बहिराबारी गांव, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर
मृतक: राजकिशोर (19 वर्ष)
कारण: जमीनी विवाद
स्थिति: आरोपी फरार, पुलिस जांच जारी

Check Also

देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिमबॉक्स के जरिए अंतर्राष्ट्रीय कॉल को लोकल में बदलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

देवरिया। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के बीच देवरिया पुलिस ने एक ऐसी हाई-टेक अवैध …