Wednesday , December 17 2025

Kushinagar: जहरीली टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत, CM योगी ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार सुबह 4 बच्चों की अचानक मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी जहरीली टॉफी. बच्चों की पहचान 6 साल की मंजना, 3 साल की स्वीटी, 2 साले के समर और 5 साल के आयुष के रूप में हुई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सपा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर की शिकायत, कार्रवाई की मांग

घर के बाहर पड़ी मिली थी टॉफी

घटना के संबंध में परिवार वालों का कहना है कि सुबह 6.00 बजे बच्चे सोकर उठे थे और घर के बाहर खेलने चले गए. दरवाजे पर ही उन्हें कुछ सिक्के और टॉफी बिखरी हुई मिली थी. बच्चों ने उन्हें बटोर लिया और टॉफी खोलकर खाने लगे. कुछ समय में ही वह अचेत हो गए. उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

कुशीनगर में बच्चों के टॉफी खाने से हुई मौत मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के निर्देश दिए और जांच के भी निर्देश दिए हैं.

DGP मुकुल गोयल ने की विनोद कुमार सिंह की तारीफ, कहा-सूझबूझ एवं ऊर्जा के साथ राजकीय कार्यों के सम्पादन में देते रहेंगे उत्तरोत्तर योगदान

Check Also

Friend Turns Killer in Love : उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते जिगरी दोस्त ने की सुधीर की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक सुधीर की रहस्यमयी तरीके …