कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार सुबह 4 बच्चों की अचानक मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी जहरीली टॉफी. बच्चों की पहचान 6 साल की मंजना, 3 साल की स्वीटी, 2 साले के समर और 5 साल के आयुष के रूप में हुई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सपा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर की शिकायत, कार्रवाई की मांग
घर के बाहर पड़ी मिली थी टॉफी
घटना के संबंध में परिवार वालों का कहना है कि सुबह 6.00 बजे बच्चे सोकर उठे थे और घर के बाहर खेलने चले गए. दरवाजे पर ही उन्हें कुछ सिक्के और टॉफी बिखरी हुई मिली थी. बच्चों ने उन्हें बटोर लिया और टॉफी खोलकर खाने लगे. कुछ समय में ही वह अचेत हो गए. उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
कुशीनगर में बच्चों के टॉफी खाने से हुई मौत मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के निर्देश दिए और जांच के भी निर्देश दिए हैं.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal