Friday , December 5 2025

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका नहीं, एम्स के निदेशक का ऐलान, बोले- फिलहाल बूस्टर डोज़ की ज़रूरत नहीं

देश में कोरोना के  केस लगातार घटते जा रहे हैं। पूरे देश में मिलाकर भी अब दस हज़ार से कम केस ही आ रहे हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन में भी खासी तेजी आ गई है। इसीलिए एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को भी भरोसा है कि अब कोरोना महामारी की तीसरी लहर अब नहीं आएगी।

अब तक देश में 118 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं और जल्दी ही यह आंकड़ा 120 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद है। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव की पुस्तक ‘गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सीन- द इनसाइड स्टोरी’ की लॉन्चिंग के मौके पर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि शायद अब देश में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इस बात की आशंका बहुत कम है कि देश में पहली और दूसरी की तरह कोरोना की तीसरी लहर आएगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से केसों में गिरावट देखने को मिल रही है, उससे साफ है कि वैक्सीन से लोगों की रक्षा हो रही है और फिलहाल कोरोना की बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है।

Check Also

गिलौला के तिलकपुर गाँव में 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़ – श्रावस्ती श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर गाँव में शनिवार …