Saturday , December 6 2025

Kaushambi : बच्चों को खेलने के लिए भेजा बाहर, कमरा बंद कर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या

कोखराज थाना क्षेत्र के नौड़िया गांव में एक युवक ने पत्नी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना से पूर्व उसने बच्चों को खेलने भेज दिया।

कोखराज थाना क्षेत्र के नौड़िया गांव में एक युवक ने पत्नी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना से पूर्व उसने बच्चों को खेलने भेज दिया। कमरा बंद कर वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आरोपी पति की खोजबीन में पुलिस जुट गई है। कोखराज थाना क्षेत्र के नौड़िया निवासी फूलचंद को पत्नी पर संदेह था। आलम यह था कि वह पत्नी को घर से बाहर तक निकलने नहीं देता था। घर के पास से पानी लाने का काम भी बच्चे ही करते थे। सोमवार को फूलचंद्र शाम करीब चार बजे पत्नी से विवाद करने लगा। इसी बीच उसने बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए भेज दिया। इसके बाद पत्नी को एक कमरे में बंद कर उसकी धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी।

इसके बाद कमरे को बाहर से बंदकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद खेलकर लौटे बेटे दीपू (15) ने जब कमरा खोला तो मां फूलमती का खून से लथपथ शव देकर शोर मचाने लगा। शोरगुल सुनकर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं फरार फूलचंद की तलाश शुरू कर दी है। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …