Kareena Kapoor Birthday: बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं. इसमें कई हिट तो कई फ्लॉप भी साबित हुईं. ऐसे में आज आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसे उन्होंने किसी ना किसी वजह से मना कर दिया लेकिन, वह बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं

डेब्यू फिल्म को कर दिया था मना
करीना कपूर के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस ने ऑफर हुई पहली ही फिल्म को करने मना कर दिया था. दरअसल, अमीषा पटेल से पहले फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ करीना को ऑफर हुई थी. लेकिन उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई क्योंकि उन्हें लगा कि कहानी ऋतिक के इर्द-गिर्द ही रहती है. इस वजह से उन्होंने काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद ये फिल्म अमीषा की झोली में जा गिरी और फिल्म की हिट के साथ ही उनकी किस्मत भी पलट गई.
सलमान खान संग फिल्म की मना
इसके साथ ही करीना कपूर की दूसरी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ थी, जिसे उन्होंने मना किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इसमें सलमान खान की लेडी लव का रोल ऐश्वर्या राय ने प्ले किया था. उनके सादगी भरे अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के हिट के साथ ही ऐश्वर्या की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था.
रणवीर सिंह संग फिल्म को ठुकराया
इतना ही नहीं, करीना कपूर को रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ ऑफर हुई थी. हालांकि, उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था, जिसके बाद दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था और ये फिल्म उनके लिए काफी यादगार साबित हुई. क्योंकि इससे उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी. इस फिल्म के लिए करीना कपूर, संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं.
विकास बहल की फिल्म के लिए किया था मना
वहीं, कंगना रनौत की ‘क्वीन’ भी कंगना को ही ऑफर हुई थी. इस मूवी से कंगना को पहचान मिली थी लेकिन, इसके लिए विकास बहल की पहली पसंद करीना थीं लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी और ये फिल्म कंगना की झोली में चली गई. यहां से कंगना रनौत का करियर चल पड़ा.
मधुर भंडारकर की हिट फिल्म छोड़ी
करीना कपूर, मधुर मंडारकर की हिट फिल्म तक को छोड़ चुकी हैं. हिंदी सिनेमा जगत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फैशन’ प्रियंका चोपड़ा के करियर की हिट फिल्मों में से एक रही है. ये फिल्म देसी गर्ल के लिए टर्निंग प्वॉइंट मानी जाती है. लेकिन, इसके लिए मधुर भंडारकर की पहली पसंद करीना थीं. इसी गलती को सुधारने के लिए करीना ने डायरेक्टर के साथ बाद में ‘हीरोइन’ में काम किया था. हालांकि, तब ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
शाहरुख खान संग ठुकराई दो फिल्में
इतना ही नहीं, करीना कपूर शाहरुख खान के साथ दो फिल्मों का ऑफर ठुकरा चुकी हैं. पहली तो ‘कल हो ना हो’ है, जिसमें करीना के मना करने के बाद प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया था. बताया जाता है कि इस फिल्म से किसी कारण से एक्ट्रेस ने अपने पैर पीछे खींच लिए थे.
इसके साथ ही करीना ने शाहरुख खान के साथ दूसरी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को ठुकरा दिया था. रोहित शेट्टी इसमें बेबो को लीड कैरेक्टर में देखना चाहते थे लेकिन जब बात नहीं बनी तो फिल्म दीपिका पादुकोण के पास चली गई और ये फिल्म हिट साबित हुई थी.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal