कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल सीड्स कंपनी के कमरे में चार युवक मिले मृत, दम घुटने की आशंका
रिपोर्टर – विकास सिंह राठौड़
स्थान – कानपुर नगर
कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। डी-58, साइड नंबर-2, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक ऑयल सीड्स कंपनी के कमरे में चार युवकों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृत पाए गए चारों युवक कंपनी में ही काम करते थे और रात के समय कंपनी परिसर के एक कमरे में सोए थे। सुबह जब वे काम पर नहीं पहुंचे तो साथियों ने दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब किसी तरह दरवाज़ा खोला गया तो चारों युवक मृत अवस्था में पड़े मिले। इससे पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में दहशत का माहौल फैल गया।
मृतकों की पहचान अमित वर्मा (32) पुत्र अयोध्या वर्मा, संजू सिंह (22) पुत्र फतेह बहादुर सिंह, राहुल सिंह (23) पुत्र लाखन सिंह और दौड़ अंसारी (28) पुत्र आसीन अंसारी, निवासी ग्राम तौकलपुर, पोस्ट मुसहरी, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। ये सभी युवक एक ही कमरे में साथ रहते थे।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि जिस कमरे में चारों के शव मिले, वह अंदर से पूरी तरह बंद था। कमरे में एक तसले में जलता हुआ कोयला भी मिला, जिसके कारण दम घुटने से मौत की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे कमरे को सील कर दिया है और सबूतों को सुरक्षित कर लिया है।
कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि घटना संदिग्ध है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कमरे में मिला जलता कोयला एक अहम साक्ष्य है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
फोरेंसिक टीम ने कमरे से नमूने उठाए हैं और आसपास के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। सभी श्रमिकों की ड्यूटी शिफ्ट, उनकी गतिविधियों और कल रात की परिस्थितियों से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और कंपनी परिसर को सुरक्षित रखा जा सके।
घटना ने पूरे औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैला दी है। कर्मचारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है तथा कई लोगों ने अचानक हुई इस त्रासदी पर चिंता व्यक्त की है। प्रशासन ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
यह मामला आखिर अचानक दुर्घटना है, लापरवाही है या इसके पीछे कोई और वजह है—यह सब जांच के बाद सामने आएगा। फिलहाल पुलिस सभी जरूरी वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal