Friday , December 5 2025

कानपुर देहात: पेड़ पर लटका मिला 18 वर्षीय युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका — साथी युवक लापता, फोन स्विच ऑफ

जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुधांशु कठेरिया पुत्र दीप कुमार कठेरिया निवासी जगन्नाथपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

गांव के बाहर आम के पेड़ की पतली डाल पर खाट भरने वाली निवाड़ की रस्सी से सुधांशु का शव लटकता मिला। स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ने पर इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

परिजनों ने सुधांशु की हत्या कर शव को पेड़ पर टांगे जाने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता दीप कुमार ने बताया कि उनका बेटा गांव के ही एक युवक के साथ रहकर ऑटो चलाता था। घटना से एक दिन पहले सुधांशु का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

दीप कुमार ने बताया कि जब उन्होंने बेटे के फोन पर कॉल किया तो उसके साथी युवक ने फोन उठाया और कहा कि सुधांशु उसके साथ है। इसके बाद से सुधांशु का मोबाइल स्विच ऑफ आ गया और वह युवक भी गांव से गायब है। इस बात को लेकर परिवार हत्या की आशंका जता रहा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी और तहलका प्रभारी तबारक अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और मृतक के शरीर की जांच की।

थाना प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन परिजनों के आरोपों और संदेह के आधार पर फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा

गांव में इस घटना के बाद से माहौल गमगीन है। वहीं परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …