Friday , December 5 2025

Kanpur Dehat: रीलबाजी पड़ी महंगी, पुलिस ने कार सीज कर 40,500 रुपये का चालान काटा

कानपुर देहात। नेशनल हाईवे पर आधी रात को खतरनाक स्टंट करते हुए कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। सूर्या होटल के पास हुई इस घटना में आधा दर्जन युवक एक चलती कार में खिड़कियों से बाहर लटके हुए और बोनट पर बैठकर स्टंट करते दिखाई दिए।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया और 40,500 रुपये का चालान काटा। साथ ही, सभी युवकों को हिरासत में लिया गया है।

सीओ सिकंदरा प्रिया सिंह ने बताया कि रात में खुलेआम किए गए ये जानलेवा स्टंट न सिर्फ युवकों की जान के लिए खतरा थे बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे सुरक्षा अभियान चला रही है और जनता को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

प्रिया सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि “रीलबाज और स्टंट करने वाले नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने साबित कर दिया कि युवा मनोरंजन के लिए अपनी और दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पुलिस ने यह संदेश दिया है कि अब ऐसे खतरनाक स्टंट के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …