Friday , December 5 2025

Kanpur dehat: गजनेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो नाबालिग बेटियां सकुशल बरामद, परिवार में लौटी खुशियां

कानपुर देहात। क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार की दो नाबालिग बेटियां अचानक घर से गायब हो गईं। बेटियों के लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरा गांव चिंता में डूब गया। परिवार के लोगों ने हर जगह बेटियों की तलाश शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना की जानकारी मिलने पर बेटियों की मां ने थाने में तहरीर दी। गजनेर पुलिस ने तत्काल दोनों नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में लगातार छानबीन की। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी बच्चियों की जानकारी साझा की गई, ताकि जल्द से जल्द कोई सुराग मिल सके।

परिजनों के मुताबिक, दोनों बेटियां घर से जंगल में लकड़ी बिनने के लिए निकली थीं। इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चला। यह खबर सुनते ही गांव के लोग भी खोजबीन में जुट गए। गजनेर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचना दी।

इसी बीच कानपुर पुलिस से गजनेर थाने को सूचना मिली कि दोनों बच्चियां घाटमपुर क्षेत्र में देखी गई हैं। सूचना मिलते ही गजनेर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सक्रियता दिखाते हुए दोनों नाबालिग बेटियों को सकुशल बरामद कर लिया।

दोनों बच्चियों के मिलते ही परिजनों के आंसू खुशी में बदल गए। गांव में भी राहत की लहर दौड़ गई। परिजनों ने गजनेर पुलिस और कानपुर पुलिस का आभार जताया।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस और आम लोगों के सहयोग से किसी भी बड़ी मुश्किल को हल किया जा सकता है। गजनेर पुलिस की इस सफलता की हर जगह सराहना की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …