कानपुर देहात। जिले में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। स्कूल जाने से बचने के लिए एक मासूम बच्चे ने अपनी और परिजनों की जान जोखिम में डालते हुए खतरनाक कदम उठा लिया। चलती हुई बाइक से अचानक बच्चे ने छलांग लगा दी, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
चलती बाइक से अचानक कूदा मासूम, CCTV में पूरी घटना कैद
घटना कस्बा बरौर की है, जहां पुत्तन सिद्दकी हर रोज की तरह सुबह अपने तीन नातियों को लेकर स्कूल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक बच्चा स्कूल जाने को लेकर ज़िद पर अड़ा हुआ था और जाने से मना कर रहा था। लेकिन परिजन उसे समझाकर बाइक पर बैठाकर स्कूल की ओर ले जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में अचानक बच्चे ने तेज रफ्तार से चल रही बाइक से छलांग लगा दी। बच्चे के छलांग मारते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पर बैठे पुत्तन सिद्दकी व दो अन्य बच्चे सड़क पर गिर पड़े। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत सभी को उठाया।
कई घंटों तक घर नहीं लौटा बच्चा
घटना के बाद बच्चा मौके से भाग गया और कई घंटों तक घर भी नहीं लौटा। इससे परिजन और स्थानीय लोग बेहद चिंतित हो गए। बाद में काफी खोजबीन के बाद बच्चा सुरक्षित मिला।
लोगों में चर्चा — बच्चे की हरकत बनी चर्चा का विषय
यह घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसने पूरे कस्बे में इस मामले को चर्चा का विषय बना दिया है। लोग आश्चर्य में हैं कि स्कूल जाने से बचने के लिए इतनी खतरनाक हरकत एक बच्चा कैसे कर सकता है।
गनीमत: कोई घायल नहीं, बड़ा हादसा टला
बाइक गिरने के बावजूद सभी को मामूली खरोंचें आईं। समय रहते किसी बड़े हादसे से बचाव हो गया। परिजनों ने राहत की सांस ली है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal