Saturday , December 6 2025

Kanpur: किन्नर काजल और भाई की हत्या करने वाले ने की आत्महत्या, पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला

कानपुर के हनुमंत विहार थाना इलाके में किन्नर काजल (25) और गोद लिए 12 साल के भाई देव की लूट के बाद हत्या कर दी गई। सोमवार को किन्नर काजल और भाई की हत्या करने वाले ने सुसाइड कर लिया। हत्यारोपी ने एमपी के सतना जिले के एक होटल में सुसाइड किया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

बताते चलें कि पुलिस ने पंचनामे में गला घोंटकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया था लेकिन शव पुराने होकर गल जाने से पोस्टमॉर्टम में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इस पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल खुद को किन्नर कहलाना पसंद नहीं करती थी। इसलिए उसने लड़की बनने के लिए मुंबई के अस्पताल में चेहरे की सर्जरी करई थी। इसमें करीब तीन लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। वहीं, मैनपुरी के किसनी थाना के धरमंगतपुर से आई काजल की मां गुड्डी ने तीन करीबियों आलोक उर्फ गोलू, आकाश और हेमराज उर्फ अजय पर हत्या का आरोप लगा हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …