Friday , December 5 2025

हरेईपुर गांव के अंकित की संदिग्ध मौत, हादसा बताने में जुटी पुलिस पर उठे सवाल – भीम आर्मी के साथ परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय

📍स्थान – कन्नौज
🖊️ संवाददाता – अंकित श्रीवास्तव


कन्नौज में युवक की हत्या कर शव गायब करने का आरोप, परिजनों ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप

कन्नौज जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ठठिया थाना क्षेत्र के हरेईपुर गांव के रहने वाले युवक अंकित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया है, जबकि पुलिस इस पूरे मामले को हादसा बताने में जुटी है।

मृतक के परिजन शुक्रवार को भारी संख्या में भीम आर्मी के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने ठठिया थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपी के साथ मिली हुई है और हत्या के सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रही है।

परिजनों के अनुसार, युवक अंकित देर रात घर लौट रहा था तभी रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसे किसी वाहन से कुचल दिया गया। मृतक के परिवार ने क्षेत्र के ही एक व्यक्ति, आकाश चौहान, पर हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि पुलिस शुरू से ही मामले को दबाने का प्रयास कर रही है और अब तक शव भी उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करे और शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जाए।

भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यह मामला दलित उत्पीड़न और पुलिस की लापरवाही का उदाहरण बनता जा रहा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, एसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों की गुहार सुनकर अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


📌 मुख्य बिंदु:

  • कन्नौज के हरेईपुर गांव में युवक की हत्या कर शव गायब करने का आरोप

  • परिजनों ने चौकी पुलिस पर लगाया आरोपियों से मिलीभगत का आरोप

  • भीम आर्मी के साथ परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय

  • हत्या को हादसा दिखाने के लिए वाहन से कुचलने की आशंका

  • पुलिस ने जांच के आदेश दिए, जल्द खुलासे का दावा

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …