Friday , December 5 2025

कन्नौज के छिबरामऊ ब्लॉक के महमूदपुर खास गांव में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, बोले – “पैसा निकला, काम ज़ीरो”

कन्नौज। जिले के विकास खण्ड छिबरामऊ के ग्राम पंचायत महमूदपुर खास में ग्रामीणों ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि 2015 से 2024 तक विकास कार्यों के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च दिखाए गए, लेकिन गांव की तस्वीर आज भी बदहाल है।

“विकास के नाम पर सिर्फ़ कागज़ी खेल”

गांव के निवासी उमाशंकर दुबे ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान धनदेवी के नाम पर असल में प्रधानी दबंग प्रवंजन शुक्ला चला रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक योजनाओं और फंड का पैसा केवल कागज़ों में खर्च दिखाया गया, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ।

फर्नीचर और कंप्यूटर घोटाले का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में फर्नीचर और कंप्यूटर खरीदने के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाए गए, लेकिन गांव को इन सुविधाओं का कोई लाभ नहीं मिला। न तो पंचायत भवन में सही ढंग से फर्नीचर है और न ही कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

गांव अब भी बदहाल

इतने बड़े खर्च के बावजूद महमूदपुर खास की सड़कों की हालत जर्जर है, नालियां टूटी पड़ी हैं और सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। लोगों का कहना है कि अगर करोड़ों रुपये खर्च हुए होते तो गांव की तस्वीर कुछ और होती।

ग्रामीणों की मांग – उच्च स्तरीय जांच

ग्रामीणों ने एक सुर में मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि जब तक जांच नहीं होती और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …