कन्नौज। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के देवीपुरवा गांव में एक छात्र ने पुलिस को देखकर काली नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी को थाना गुरसहायगंज में एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें एक नाबालिक लड़की के गायब होने की शिकायत थी। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक हरीश कुमार कर रहे थे। जांच के दौरान यह पता चला कि देवीपुरवा गांव निवासी कृष्ण पाल लड़की को भगाने का आरोप है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में गांव गई, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला।
एसपी विनोद कुमार के मुताबिक, पुलिस ने जब आरोपी के घर का निरीक्षण किया तो उसके छोटे भाई को खेत में काम करते पाया। जैसे ही छात्र ने पुलिस को देखा, उसने पास ही बहती काली नदी में छलांग लगा दी।
इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ टीम की मदद से छात्र की खोज जारी है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे और खोज अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
घटना की जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी विनोद कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विवेचक उपनिरीक्षक हरीश कुमार और एक आरक्षित अधिकारी रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, पर्यवेक्षक आलोक दुबे, प्रभारी निरीक्षक गुरसहायगंज को भी दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि छात्र के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, ऐसे में जिलाधिकारी महोदय ने आदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं के तहत परिवार को सभी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
बाइट: एसपी विनोद कुमार, कन्नौज
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal