Friday , December 5 2025

कन्नौज: जाति प्रमाण पत्र न बनने से सपेरा समाज में आक्रोश, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

कन्नौज जनपद में एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही और भेदभाव का मुद्दा सामने आया है। सपेरा समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि लेखपालों की साजिश के चलते उनके समाज का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा। इस मुद्दे को लेकर सपेरा समुदाय के लोग शनिवार को भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।

सपेरा समाज के मुखिया राजीव नैन सपेरा ने कहा कि उनका समाज परंपरागत रूप से बैगा समाज से आता है, लेकिन अब तहसीलों में उनके लिए जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा। इससे समाज के युवाओं की शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं में हिस्सेदारी प्रभावित हो रही है।

प्रदर्शनकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट कहा कि यदि जल्द ही जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो समाज के लोग कलेक्ट्रेट में डेरा डाल देंगे।

डीएम ने सपेरा समाज के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

सपेरा समाज का कहना है कि यह केवल कागज़ी कार्यवाही का मामला नहीं है, बल्कि उनकी समानता, पहचान और अधिकारों से जुड़ा हुआ प्रश्न है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो यह आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है।

👉 यह मामला अब जिले की राजनीति और प्रशासन दोनों के लिए चुनौती बन गया है। सपेरा समाज ने साफ कहा है कि अब वे चुप बैठने वाले नहीं हैं और अपने हक की लड़ाई सड़क से लेकर कलेक्ट्रेट तक लड़ेंगे।

Check Also

गिलौला के तिलकपुर गाँव में 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़ – श्रावस्ती श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर गाँव में शनिवार …