Monday , December 8 2025

पुलिस कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान उमड़ी भारी भीड़, एसपी ने सुनी हर फरियादी की समस्या

कन्नौज से बड़ी खबर
रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में आज आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों का भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। जिले के कोने–कोने से पहुंचे लोगों ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। कार्यक्रम के दौरान एसपी स्वयं मंच पर मौजूद रहे और एक–एक कर हर फरियादी की बात को धैर्यपूर्वक सुना।

सूत्रों के अनुसार दूरस्थ क्षेत्रों, खासकर ग्रामीण इलाकों के थानों से काफी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। कई महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं ने भी परिजनों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर एसपी से सीधी गुहार लगाई।

एसपी विनोद कुमार ने दिखाया संजीदगी और त्वरित कार्रवाई का दम

जनता दर्शन के दौरान एसपी ने एक–एक शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद संबंधित थानाध्यक्षों, निरीक्षकों व अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।
कई मामलों में उन्होंने मौके पर ही आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए, जिससे फरियादियों के चेहरे पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी।

एसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि —
“न्याय में देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं। पीड़ितों की त्वरित सहायता और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

लोगों में दिखा पुलिस पर बढ़ता भरोसा

जनसुनवाई के दौरान पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया से लोगों में विश्वास और संतोष का माहौल देखने को मिला। कई फरियादियों ने बताया कि जनता दर्शन जैसे कार्यक्रम आम जनता को राहत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि यहां सीधे उच्च अधिकारियों के सामने बात रखी जा सकती है।

समयबद्ध निस्तारण को लेकर सख्त हुए एसपी

एसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

कुल मिलाकर आज का जनता दर्शन कार्यक्रम सफल रहा, जहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों में त्वरित कदम उठाए गए।
कन्नौज पुलिस प्रशासन की यह पहल जनविश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Check Also

औरैया के दिबियापुर में घंटों तक लगने वाले जाम ने बढ़ाई नगरवासियों की परेशानी ?????

बड़ी खबर:  रिपोर्ट – विकास अवस्थी, जिला संवाददाता, औरैयl औरैया जनपद के औद्योगिक नगर दिबियापुर …